ध्यान रखें कि:

श्वसन संबंधी संक्रमण के लक्षणों वाले लोगों से सीधे तौर पर संपर्क ना रखें अपने हाथ बार-बार साबुन से धोएँ, विशेषकर मरीजों से सीधे संपर्क करने के बादखाँसते व छींकते समय टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें या मुंह और नाक को कोहनी से ढंक ले। इस्तेमाल के बाद टिश्यू पेपर को तत्काल फेंक दें और हाथ धो लेंखाँसी और बुख़ार से पीड़ित किसी व्यक्ति के सीधे संपर्क में ना आएँबुख़ार, खाँसी या साँस लेने में मुश्किल महसूस होने पर तत्काल डॉक्टर के पास जाएँ और अपनी यात्रा का विवरण बताएँकोरोनावायरस से पीड़ित क्षेत्रों के बाजारों में जानवरों और उन्हें रखने-बैठने के स्थान से दूरी बनाएं रखेंकच्चे या अधपके माँस और अन्य उत्पादों का इस्तेमाल जहां तक संभव हो ना करें। कच्चे माँस, दूध और जानवरों के अंगों का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतेंसाफ-सफाई बरतने और नियमित तौर पर हाथ धोना बचाव के लिए महत्वपूर्ण है। 


Popular posts
ऐसे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता की कर्फ्यू पास कैसे और कहां से मिलेगा। यदि आप भी जरूरी सेवाओं से जुड़े हैं तो आइए आपको बताते हैं आपको कहां और कैसे कर्फ्यू पास मिलेगा। कर्फ्यू पास के लिए कहां आवेदन करना है। जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए डीसीपी ऑफिस में पास बनवाने की सुविधा तैयार की गई है। इस पास के बिना अगर कोई भी सड़कों पर घूमता नजर आएगा तो उस पर मुकदमा दर्ज होगा। कर्फ्यू पास बनवाने की सुविधा एनसीआर में काम करने वाले लोगों के लिए भी है। बाकी दूसरी जगहों पर आवागमन लॉकडाउन के तहत प्रतिबंधित है।
क्या फिलहाल चीन की यात्रा करना जोखिम भरा है?
कोरोना वायरस की रोकधाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषण की है। इन 21 दिनों के लॉकडाउन में केवल जरूरी काम और विशेष कार्यों से जुड़े लोगो को ही घर से बाहर निकलने की छूट दी गई है। ऐसे लोगों के लिए राज्य सरकारों ने कर्फ्यू पास जारी कर रही हैं।
Image
कैसे और कहां मिलेगा कर्फ्यू पास आप कर्फ्यू पास के लिए कई तरीके से आवेदन कर सकते हैं। डीसीपी ऑफिस से कर्फ्यू पास प्राप्त करने के लिए आपको संबंधित जिला कार्यालय जाकर पास बनवाना पड़ेगा।